हम तेरे बिन अब रेह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वज़ूद मेरा।
तुझसे जुदा गर हो जाएँगे तो खुदसे ही हो जाएँगे जुदा।।
तेरा मेरा रिश्ता है कैसा, इक पल दूर गवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ है जीते तुझको दिया मेरा वक़्त सभी।।
कोई लम्हा मेरा न हो तेरे बिना, हर सांस पे नाम तेरा . . .
क्यूँकि तुम ही हो. . अब तुम ही हो. . ज़िन्दगी अब तुम ही हो…
चैन भी. . मेरा दर्द भी. . मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो।।
Arijit Singh... the new kid on the block.. unconventional voice and a passion for music.. treat to the ears !
No comments:
Post a Comment