Sunday, January 15, 2012

Bin Tere......


है क्या ये जो तेरे मेरे दरमियान है
अनदेखी अनसुनी कोई दास्तान है
लगने लगी, अब जिंदगी खाली.. है मेरी..
लगने लगी हर सांस भी खाली ..... खाली

बिन तेरे, बिन तेरे, बिन तेरे
कोई ख़लिश है हवाओं में बिन तेरे....
बिन तेरे, बिन तेरे, बिन तेरे
कोई ख़लिश है हवाओं में बिन तेरे.....................



मैं तेणु समझावां की...
ना तेरे बाजों लगदा जीं 
मैं तेणु समझावां की... 
ना तेरे बाजों लगदा जीं  
तू की जाणे प्यार मेरा
मैं कराँ इंतज़ार तेरा
तू दिल तू यूँ जान मेरी .....

No comments: