Even if I dont speak the words...
when my heart skips a beat,
when my eyes sing and dance,
when I giggle and laugh,
when I shiver and retreat,
Or when I just hold your hand
I hope you hear me say ... I Love You ...
in many different ways... (sometimes not on all days :P)...
But I Do.. Muah.
1 comment:
हो सके तो लौट आना मेरी ज़िन्दगी
तुझसे बे-इन्तहा प्यार है ऐ मेरी ज़िन्दगी
हर कतरे, हर सांस में सिर्फ तू ही है ऐ ज़िन्दगी
तेरी हसी, तेरे नखरे सब सर आँखों पर ऐ प्यारी ज़िन्दगी
अगर मैं गलत हु तो अपना समझ कर माफ़ कर देना ऐ जाना ज़िन्दगी
हो सके तो फिर लौट आना ऐ प्यारी ज़िन्दगी
राहों में आँखें बिछाये तेरा ही इंतज़ार कर रहा हु ऐ जान से प्यारी ज़िन्दगी
हो सके तो लौट आना ऐ प्यारी ज़िन्दगी
ढल रहा है ज़िन्दगी का सूरज ऐ मेरी ज़िन्दगी
तू आकर ज़िन्दगी की शाम को रंगीन बना जा ऐ मेरी ज़िन्दगी
हो सके तो लौट आना ऐ मेरी ज़िन्दगी
सब मुसाफिर है ये मैं जानता हु ऐ मेरी ज़िन्दगी
अब ये सफ़र तेरे साथ काटना चाहता हु ऐ मेरी ज़िन्दगी
हो सके तो लौट आना ऐ मेरी ज़िन्दगी
तेरे ही सपने आते है हर सू, शाम-ओ-सहर
लगता है तू कही पास ही है ऐ मेरी ज़िन्दगी
तेरा गुनेहगार तुझसे माफ़ी मांगता है ऐ मेरी छोटी सी ज़िन्दगी
हो सके तो लौट आना ऐ प्यारी ज़िन्दगी.
Post a Comment